Coke Studio

For the past couple of days, I have been totally hooked on to the performances on Coke Studio, and the concept itself. Go check it out.

One that I really like is Titliyaan by Strings.

दिल था खिलौना, चलो टूट गया
क्या कहें
कोई साथी था, जिसे चाहा था
वोही लूट गया, क्या कहें

Kuch Is Tarah – Lyrics

Brilliant song.

कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे
आँसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सज़ा दे

तू हर घड़ी हर वक़्त मेरे साथ रहा है
हाँ ये जिस्म कभी दूर कभी पास रहा है
जो भी ग़म हैं ये तेरे उन्हें तू मेरा पता दे

कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे
आँसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सज़ा दे

मुझको तोह तेरे चेहरे पे एह ग़म नहीं जंचता
जायज़ नहीं लगता मुझे ग़म से तेरा रिश्ता
सुन मेरी गुज़ारिश इसे चेहरे से हटा से

कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे
आँसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सज़ा दे

~ Kuch Is Tarah – Atif Aslam ~

You can also listen to the song here.

Yakeen

Got this song by Atif Aslam, of Tere Bin fame recently, from some blog on the net. Contains very melodius music and awesome lyrics. You can download the song here.

आज दिल दुखा है .. तुम याद आए
अनजाने लोग हैं .. अपने कहाँ ढूँड पायं

जागे हैं .. सोए नहीं .. ऐसी है मेरे एह बेचैनी ..
दिन भी वही .. रातें वहीं .. साँसों मैं साँसें हैं नही

शामें अब ढलती नहीं .. आँचल जो तेरा सिमट जाए ..
आ अब यहाँ हमेशा रहें .. दूरी रहे ना हों फ़ासले ..

जागे हैं सोए नही .. ऐसी है मेरी एह बेचैनी ..
दिन भी वही .. रातें वाहें .. साँसों मैं साँसे हैं नही ..

अब अगर तुम मिले तो .. इतना यक़ीन हैं
हँस देंगे हम तो रोना नहीं है ..